अमेरिका में कराये गये एक ताजा सर्वेक्षण से प्रकाश में आया है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी को लेकर लोकप्रियता के मामले में रिपब्लिकन पार्टी के दो संभावित प्रमुख उम्मीदवारों से बढ़त बनाई हुई है। सीएनएन-ओआरसी इंटरनेशनल सर्वेक्षण के परिणाम जारी करते हुए सीएनएन ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि एक नये राष्ट्रीय सर्वेक्षण से पता चला है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा के पुननिर्वाचन की संभावनाओं में दो महत्वपूर्णं संकेतकों में बढ़ोत्तरी हुई है। सर्वेक्षण से यह पता चलता है कि ओबामा ने खुद को चुनौती देने वाले रिपब्लिकन पार्टी के पांच संभावित उम्मीदवारों के खिलाफ बढ़त हासिल कर ली है और उनकी स्वीकार्यता रेटिंग में भी मध्य नवम्बर से पांच अंकों की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
सर्वेक्षण, वर्ष 2012 में होने वाले चुनाव में ओबामा रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी में 52 प्रतिशत मतों के साथ मिट रोमनी जिन्हें 45 मत मिले थे,उनसे 5 अंकों से आगे चल रहे हैं।
इसी के साथ बराक ओबामा ने रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के अन्य शीर्ष उम्मीदवारों, नेवट गिंगरिच, रिक पेरी, रोन पॉल और माइकल बचमैन पर भी जबरदस्त बढ़त कायम की हुई है। सर्वेक्षण में पूरी बात सामने आती है या नहीं यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन इतना तय है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा को अमेरिकी आर्मी एवं उनके परिवारीजनों का जबरदस्त सहयोग इस चुनाव में हासिल होगा।
क्रिसमस के इस अपार खुशी के पर्व पर मेरी हार्दिक शुभकामना एवं भविष्यवाणी है कि वर्ष 2012 का चुनाव भी बराक ओबामा भारी मतों से जीतेंगे और पुनः अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे। (सतीश प्रधान)
WE wish the people all around the World specially the Readers, Commentators and management team of jnn9's Blog a joyous Christmas and a Happy New Year.
12 comments:
आप सभी को क्रिसमस और नव वर्ष 2012 की बहुत-बहुत शुभकामना
Wishing all here a Merry-Merry Christmas & a very-very happy new year.
&
We Americans want Mr. Barack Obama to be the US President & we happily support him .
Jingle Bells-Jingle Bells jingle all the way,
HO-HO-HO-HO-HO-HO-HO-HO-HO-HO-HOHO0.
Wishing all a merry christmas !!!
Same to you, and yes we support Mr.Barack in upcoming elections.
I Agree to the American Citizens VOICE, support Mr. BARACK OBAMA in these Upcoming elections
Wishing all a Merry Christmas 'n' a Happy New Year
Supporting Mr.Obama , and Merry Christmas & a happy new year to all
Happy New Year & Merry Christmas to all the citizens
Obama-Obama-Obama,
Hoe supporting him & wishing happy new year, a merry Christmas & best wishes for his coming Elections.
Happy New Year greetings to all !!! Enjoy this website with coming year
$$ We want Obama to win these elections $$
Unfold new horizons & unleash your strength with this New Year awaiting your presence !!
Post a Comment
Pl. if possible, mention your email address.