वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने आखिरी संवाददाता सम्मेलन में अपने अनुभव के आधार पर उम्मीद जताई कि भविष्य में किसी भी धर्म एवं मूल का कोई भी व्यक्ति (महिला/पुरूष) अमेरिका का राष्ट्रपति हो सकता है।
उनका कहना है कि यदि हम हर किसी के लिए अवसर बनाये रखते हैं, तो निश्चित रूप से हमारे पास एक महिला राष्ट्रपति भी होगी। ऐसा उन्होंने हिलेरी क्लिंटन के परिपेक्ष्य में ही कही है क्योंकि इस चुनाव में मिसेज क्लिंटन को सपोर्ट कर रहे थे। आगे उन्होंने कहा कि लैटिन मूल का राष्ट्रपति भी होगा, यहूदी राष्ट्रपति भी होगा और हिन्दू भी राष्ट्रपति होगा।
ओबामा वर्ष 2008 में अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति चुने गये थे, इससे पूर्व का इतिहास केवल श्वेत राष्ट्रपति होने का ही रहा है! उन्होंने कहा कि अमेंरिका में हर नस्ल की प्रतिभा विकसित हो रही है, और यही अमेरिका की ताकत भी है।
उनका कहना है कि जब हमारे पास हर किसी को अवसर देने की शक्ति है, और हर कोई अपने क्षेत्र में बना हुआ है तो इसका परिणाम भी हमें ही मिलेगा।
0 comments:
Post a Comment
Pl. if possible, mention your email address.